एसडीएम ने खाद्य सुरक्षा को लेकर कई प्रतिष्ठानों में की छापेमारी, तीन से लिए गए नमूने

एसडीएम ने खाद्य सुरक्षा को लेकर कई प्रतिष्ठानों में की छापेमारी, तीन से लिए गए नमूने

कार्बाइड एवं कृत्रिम रंगों की आशंका के मद्देनजर बाजार समिति के थोक फल गोदामों की जांच

गढ़वा। सदर एसडीएम संजय कुमार ने शुक्रवार शाम खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अंजना कुमारी मिंज को साथ लेकर शहरी क्षेत्र में खाद सामग्री से जुडे कई प्रतिष्ठानों में औचक छापेमारी की।

तीन दुकानों से लिए गए खाद्य नमूने
इस छापेमारी के दौरान कचहरी रोड अवस्थित न्यू बनारसी स्वीट्स, चिनिया मोड़ स्थित विद्या स्वीट्स तथा रंका मोड़ स्थित बसंती मिठाई एवं नमकीन भंडार के गोदाम से पनीर, खोवा आदि के सैंपल लिये गये। अनुमंडल पदाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे इन खाद्य नमूनों की विधिवत जांच कर अग्रेतर कार्रवाई करेंगे।

साफ सफाई रखने का निर्देश
कुछ दुकानों में खाद्य सामग्रियों पर मक्खियां भिनकती दिखाई दी, इतना ही नहीं इन दुकानों के फ्रिज और किचन भी बहुत गंदे पाए गए अनुमंडल पदाधिकारी ने इन दुकानों में नियमानुसार अर्थ दंड लगाने हेतु फूड सेफ्टी ऑफिसर को निर्देश दिया। इन लोगों को एसडीएम की ओर से चेतावनी भी दी गई कि अभी तो सिर्फ फाइन किया जा रहा है, दो दिन बाद वे फिर जांच करने आएंगे, यदि तब भी गंदगी नहीं हटी तो दुकान को सील कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्योंकि यह जन स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ मुद्दा है, इसलिए खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ऐसी दुकानों पर नियमित स्वच्छता जांच कर अभियान चलाते हुए दंडात्मक कार्रवाई करेंगे।

बाजार समिति की थोक फल दुकानों में कार्बाइड की जांच की गई
इस समय आम का सीजन आ चुका है और इस बात की पूरी संभावना है कि बाजार में इन फलों को पकाने में हानिकारक कार्बाइड का प्रयोग हो रहा हो, इसी संभावना के मद्देनजर एसडीएम ने बाजार समिति के तीन बड़े फल गोदामों में औचक जांच की, जहां पर प्रथम दृष्टया कार्बाइड पाये जाने की पुष्टि नहीं हुई तथापि एथिलीन द्वारा फल पकाने का प्रमाण मिला है। एसडीएम के साथ मौजूद फूड सेफ्टी ऑफिसर ने उन्हें बताया कि एथिलीन का उपयोग करने की अनुमति है, तथापि एसडीएम ने सभी फल विक्रेताओं को हिदात दी कि वे जन स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से हानिकारक कृत्रिम रासायनिक रंगों तथा कार्बाइड आदि का प्रयोग नहीं करेंगे।
कमर्शियल की जगह घरेलू गैस सिलेंडर मिले
छापेमारी के क्रम में एक बात और भी सामने आई कि ज्यादातर मिठाई दुकानों में कमर्शियल उपयोग वाले गैस सिलेंडर की बजाय घरेलू उपयोग वाले गैस सिलेंडर का उपयोग पाया गया। संजय कुमार ने कहा कि चूंकि उनकी यह पहली विजट थी इसलिए आज सिर्फ चेतावनी दी जा रही है अगली छापेमारी के दौरान यदि दुकानों में घरेलू उपयोग वाले गैस सिलेंडर का प्रयोग पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी से अपील की यदि वाणिज्यिक कार्य के लिए सिलेंडर उपयोग हो रहे हैं तो कमर्शियल सिलेंडर को ही उपयोग करना होगा।
अस्वास्थकारी सामग्रियों को विनष्ट कर दिया गया
छापेमारी के दौरान कुछ दुकानों में ऐसे घोल या अर्ध निर्मित सामग्रियां मिलीं जिनमें बड़ी मात्रा में मक्खी या कीड़े आदि गिरे पड़े हुए थे। उन्हें एहतियात के तौर पर एसडीएम ने अपने सामने नालियों में फेंकवा दिया ताकि उनका अग्रेत्तर उपयोग दुकानदार न कर सके।
अभियान जारी रहेगा
संजय कुमार ने कहा कि चूंकि यह हर व्यक्ति के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ गंभीर विषय है, इसलिए वे अंचल अधिकारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तथा फूड सेफ्टी ऑफिसर की संयुक्त टीम बनाकर जांच अभियान चलवाएंगे । उन्होंने स्थानीय व्यवसायियों से भी अपील की कि वे नकली पनीर, नकली खोवा, कृत्रिम हानिकारक रंग, कार्बाइड आदि जैसी मिलावटी वस्तुओं का उपयोग न करें।

Hacklinkholiganbet
holiganbet
holiganbet
Jojobet giriş
Jojobet giriş
Jojobet giriş
casibom giriş
casibom giriş
casibom giriş
xbet
xbet
xbet
marsbahis
tarafbet
marsbahis giriş
tarafbet giriş
extrabet
extrabet giriş
deneme bonusu veren siteler
deneme bonusu veren siteler
deneme bonusu veren siteler
https://www.oceancityboardwalkhotels.com/
https://guvenilir-secilmis-liste.com/
adana escort
Betpas
Vaycasino Güncel Giriş
Vaycasino
Tarafbet güncel giriş
Tarafbet
Marsbahis
Marsbahis güncel giriş