एम के डी ए वी के हिंदी शिक्षक को दी गई नम आंखों से विदाई

एम.के.डी.ए.वी. में हिंदी शिक्षक को दी गई भावभीनी विदाई।
13 अगस्त 2024 को एम.के.डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल डालटेनगंज में हिंदी शिक्षक श्री मनोज कुमार दुबे को अवकाश प्राप्त होने पर भावपूर्ण विदाई दी गई । श्री मनोज कुमार दुबे 31 जुलाई 2024 को अपनी सेवा पूर्ण कर अवकाश प्राप्त कर लिए थे । आज विद्यालय की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में उन्हें औपचारिक रूप से विदाई दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सह डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल्स झारखंड क्षेत्र आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डॉक्टर जी.एन खान ने बताया कि दुबे जी ने इस विद्यालय में 17 जुलाई 1995 को योगदान दिया था और 31 जुलाई 2024 को 29 वर्षो की महत्वपूर्ण सेवा देकर अवकाश प्राप्त किया। दुबे जी नियमित एवं उच्च कोटि के हिंदी शिक्षक थें। उन्होंने अपने शिक्षण काल में कभी भी, किसी भी तरह की त्रुटि नहीं की। वे बच्चों के बीच अत्यधिक लोकप्रिय रहे। डॉक्टर खान ने दुबे जी की आवाज की प्रशंसा करते हुए उन्हें उच्च कोटि का उद्घोषक बताया तथा उनके स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की शुभकामना दी। उन्होंने वरिष्ठ शिक्षकों की उपस्थिति में श्री मनोज कुमार दुबे को शॉल एवं उपहार देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए श्री मनोज कुमार दुबे ने कहा कि मैंने इस विद्यालय में 29 वर्ष सेवा देकर जो प्रतिष्ठा प्राप्त किया है वही मेरी असली पूंजी है। बच्चों का सम्मान प्रदर्शन मुझे आगे के जीवन में संबल प्रदान करेगा। श्री दुबे जी ने बच्चों को “मैं तेरे दर से चला जाऊंगा” कविता सुनकर भाव विभोर कर दिया । श्री दुबे जी के सम्मान में विद्यालय की दसवीं कक्षा की छात्रा कनिष्का राज सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए एवं श्री मनोज कुमार दुबे जी को अपना प्रिय शिक्षक बताया ।इस अवसर पर शिक्षक श्री आलोक कुमार, श्री चंद्रशेखर पांडे,श्री नीरज कुमार श्रीवास्तव,श्री अंबरीश कुमार पांडे, श्री विक्रम रॉय, श्री अनंत पाठक, श्रीमती प्रियंवदा मिश्रा, सुश्री अनु चक्रवर्ती उपस्थित थीं।