एम.के. डी. ए. वी. के छात्र एन.सी.सी. कैंप के लिए किए गढ़वा को प्रस्थान।
एम.के. डी. ए. वी. के छात्र एन.सी.सी. कैंप के लिए किए गढ़वा को प्रस्थान।
9 अक्टूबर 2023 को डी ए वी कॉलेज प्रबंध कर्तृ समिति नई दिल्ली के प्रधान आर्य रत्न पद्म श्री डॉक्टर पूनम सूरी एवं आर्य वीर डॉक्टर जेपी सूर (डायरेक्टर पी एस 1) के आशीष की छत्रछाया में संचालित एम.के. डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल के 27 छात्र 44वीं बटालियन एन.सी.सी. पलामू द्वारा आयोजित ए.टी.सी. X के 10 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु एस.पी.डी. कॉलेज गढ़वा के लिए रवाना हुए।
इस प्रशिक्षु दल में साहिल राज के नेतृत्व में बी सर्टिफिकेट की परीक्षा देने हेतु 11वीं कक्षा के कुल 6 छात्र गए हैं। शेष छात्र जूनियर डिवीजन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस दल में 8 छात्राएं भी गई हैं। इस कैंप में प्रशिक्षु छात्र फायरिंग,परेड, ट्रैकिंग, ड्रिल, रनिंग इत्यादि का अभ्यास कर स्वयं को विषम परिस्थितियों हेतु तैयार करेंगे, एवं जीवन के हर पक्ष को सुधारेंगे।
इस अवसर पर प्रशिक्षु छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जी.एन. खान ने कहा कि एन. सी. सी. विद्यार्थियों के अंदर सैन्य प्रशिक्षण के माध्यम से देशभक्ति का भाव भरता है तथा उन्हें किसी भी परिस्थिति में जीवन जीने हेतु दक्ष बनाता है।
यहां कठिन समय में स्वयं को तैयार रखने हेतु हर तरह का प्रशिक्षण दिया जाता है, जो छात्रों के जीवन को अनुशासित एवं समर्थ बनाता है।
एनसीसी प्रमाण पत्रों के आधार पर उन्हें नौकरियों में वरीयता दी जाती है तथा भारतीय सैन्य सेवा में कार्य करने का अवसर भी प्राप्त होता है।
उन्होंने छात्रों को अग्रिम शुभकामना दी। यह प्रशिक्षण पी. आई. स्टाफ एवं कर्नल अमिताभ मुखर्जी कमांडिंग अफसर 44वीं बटालियन एनसीसी पलामू के निर्देशन में पूरा किया जाएगा। छात्रों के साथ विद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्री विक्रम रॉय ने भी प्रस्थान किया।
