एलआईसी अभिकर्ता से मिलकर मोटिवेशनल एंड एजुकेशनल सेमिनार मे भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया,

गढ़वा:-ऑल इंडिया लियाफि गढ़वा शाखा के अध्यक्ष शैलेश नंदन सिंहा, सचिव अजय प्रसाद यादव , इसी मेंबर राम बहादुर शाह , उपकोषाध्यक्ष अनिल कुमार, मझिआंव, बरडीहा तथा कांडी के एलआईसी अभिकर्ता से मुलाकात कर 17 दिसंबर बंधन मैरिज हॉल नवादा मोड़ गढ़वा में होने वाले एजेंट मोटिवेशनल एंड एजुकेशनल सेमिनार मे भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया l
अनुज कुमार मेहता, विष्णु यादव धर्मेंद्र पासवान, राजेश कुमार वर्मा , शाहिद हुसैन सहित काफी अभिकर्ता बंधु कार्यक्रम मे आने के लिए अपना अपना सहमति प्रदान किये l
जानकारी देते हुए अध्यक्ष शैलेश नंदन सिन्हा ने कहा कि गढ़वा में पहली बार आल इंडिया लियाफ़ी के द्वारा ऐसा सेमिनार के आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर अभिकर्ताओं में काफी खुशी का देखा जा रहा है l