एक शिक्षक के लिए अपने विद्यार्थियों को जानना,समझना तथा विश्लेषण करना महत्वपूर्ण है-निदेशक मदन केशरी
एक शिक्षक के लिए अपने विद्यार्थियों को जानना,समझना तथा विश्लेषण करना महत्वपूर्ण है-निदेशक मदन केशरी
स्थानीय जीएन कॉन्वेंट(10+2)स्कूल में वर्तमान सत्र 2024-2025 का प्रथम इन हाउस टीचर्स ट्रेनिग प्रोग्राम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के निदेशक मदन केशरी, सचिव सुषमा केशरी तथा उप प्राचार्य बसंत ठाकुर के द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। अपने संबोधन में निदेशक ने कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम एक ऐसा कार्यक्रम है जो शिक्षकों को तकनीकों और आधुनिक शिक्षाशास्त्र, रणनीतियों से लैस करता करता है जो उन्हें अपने छात्रों के साथ बेहतर ढंग से जुड़ने, प्रबंधन करने और सिखाने में मदद करता है जिससे यह सुनिश्चित होता है कि सभी छात्र सीख रहे हैं और लाभान्वित हो रहे हैं। शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम जब सही तरीके से और सही सामग्री के साथ संचालित किए जाते हैं, तो उनमें शिक्षकों को इस हद तक प्रशिक्षित करने की शक्ति होती है कि वे न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि इसके बाहर भी छात्रों पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं। केवल शिक्षक ही हैं जो छात्रों की सिखने के नुकसान से उबरने में मदद कर सकते हैं। इसलिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करना हमारी आधुनिक शिक्षा प्रणाली के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। शिक्षकों को प्रशिक्षित करना मुख्य रूप से इस तथ्य के कारण आवश्यक है कि वर्तमान पीढ़ी के छात्र पारंपरिक शिक्षण विधियों को नहीं समझते हैं। हम आज के छात्रों को कल के लिए समझ तथा उपयोगी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं।
प्रत्येक छात्र कई मायनों में अद्वितीय है, जिसमें उनके सोचने, विश्लेषण करने, समझने और शिक्षा के बारे में जानने का तरीका शामिल है। इसलिए हमारे मौजूदा सिस्टम के लिए यह बदलाव लाना महत्वपूर्ण है।शिक्षकों को यह सिखाना कि वे छात्रों को अलग- अलग सीखने की शैलियों के साथ अद्धितीय व्यक्तियों के रूप में है कैसे देखे, गेम चेंजर है एक बार जब शिक्षक, यह समझ जाते हैं कि विभिन्न सीखने की शैलियों को कैसे पूरा किया जाए तो वे सैकड़ों और हजारों छात्रों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेंगे। रिसोर्स पर्सन्स के रूप में खुर्शीद आलम और संजीव कुमार के द्वारा स्कूल बेस्ड असेसमेंट टॉपिक के विभिन्न विन्दुओं पर अपने-अपने विचारों का साझा किया जो अत्यंत रोचक एवं ज्ञानवर्धक रहा। मंच संचालन नीरा शर्मा जबकि धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षिका सीमा श्रीवास्तव के द्वारा किया गया वहीं रिसोर्स पर्सन को एवं मनोरंजन खेल में शामिल शिक्षक शिक्षिकाओं को विशिष्ट उपहार देकर सम्मानित किया गया।इस ट्रेनिंग में संतोष प्रसाद, मुकेश भारती, अभिषेक पांडेय, विनय कुमार, वीरेंद्र साह, सुनीता कुमारी, रिजवाना शाहीन,सरिता दुबे, नीलम केशरी, सुस्मिता कुमारी,रिया सिंह, सुषमा तिवारी आदि की भूमिका सराहनीय रही।
