दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान मांस मछली के बिक्री पर लगे रोक:-रितेश
दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान मांस मछली के बिक्री पर लगे रोक:-रितेश
गढ़वा:-भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल गढ़वा उपायुक्त से मिलकर दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान जिले में मांस मछली शराब पर रोक लगाने का मांग किया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ने कहा कि हिन्दू महापर्व नवरात्रि पुजा के दौरान मांस मछली अंडे शराब का दुकान सरेआम खुला हुआ है इससे श्रद्धालु को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इससे पुजा में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है जिला प्रशासन नवरात्रि में श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए अविलंब रोक लगाए। उन्होंने कहा कि जब शांति समिति की बैठक होती है तो उसमें हर समस्या को लेकर चर्चा होनी चाहीए थी जिससे अबतक मांस मछली शराब पर प्रतिबंध लग गया होता। उन्होंने कहा कि नवरात्रि में दस दिनों तक लगातार चारों तरफ भक्तिमय माहौल होता है गांव शहर हर जगह गली गली हर घर पुजा का माहौल है इसके वजह से श्रद्धालुओं को सड़क पर चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गढ़़वा जिला प्रशासन इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कारवाई करे।
भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अविनाश पासवान ने कहा कि नवरात्रि में मांस मछली शराब पर जिला प्रशासन प्रतिबंध लगाए ताकी पुजा में व्यवधान उत्पन्न नहीं हो सके। आस्था को ध्यान में रखते हुए पुजा के दौरान मांस मछली शराब को प्रतिबंधित किया जाना चाहीए। नवरात्रि हिन्दु धर्म में नवरात्रि पुजा का अपना महत्व होता है।
प्रतिनिधिमंडल में भाजयुमो जिला मिडिया प्रभारी नवीन जायसवाल, ग्रामीण मंडल आईटी सेल प्रभारी धनंजय विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
