दुलालपुर में वज्रपात से एक की हुई मौत 6 घायल

दुलालपुर में वज्रपात से एक की हुई मौत 6 घायल
बोकारो :-बोकारो जिले के राधा गांव स्थित टोला दुलालपुर मैं करीब शाम के वक्त कुछ बच्चे मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे उसी दरमियान अचानक से वज्रपात हुई जिससे वहां खेल रहे सात बच्चे घायल हो गए सूचना मिलते ही गांव के लोगों ने तुरंत बच्चों को लेकर बोकारो जनरल हॉस्पिटल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने मिलन कुमार रजक उम्र 13 वर्ष को मृत घोषित कर दिया बाकी के दो बच्चे की स्थिति नाजुक को देखते हुए उसे तुरंत सीसीयू वार्ड पहुंचाया गया और बाकी को बच्चों का इलाज चल रहा है खबर मिलते ही धनबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो एवं झारखंड प्रतिपक्ष नेता अमर कुमार बाउरी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर उन लोगों को हिम्मत दिया बातचीत में कहा गया कि सरकार द्वारा जो उचित मुआवजा होगा उसे मृतक के परिजनों को दिलाया जाएगा और बाकी घायलों को भी मुआवजा दिलाया जाएगा अमर बावरी ने कहा कि राधा गांव चंदनक्यारी यह सब येलो जोन घोषित किया गया है आए दिन हमेशा इस तरह से वज्रपात की घटना होते रहती है झारखंड सरकार को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि वह इसका निदान करें स्कूलों गांव मे तड़ित संचालित लगना चाहिए वहीं सांसद प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने कहा कि मृतक के परिजन एवं घायल हुए बच्चों का बेहतर इलाज करवाया जाएगा और उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा वही मरने वाला मिलन कुमार रजक अपने भाइयों में सबसे छोटा था और गरीब परिवार से था मृतक के पिता भगत रजक अपने परिवार के भरण पोषण के लिए दूसरे राज्य उड़ीसा में राजमिस्त्री का काम करते हैं परिजनों द्वारा पिता को सूचना दे दी गई है शव को मर्चरी में रख दिया गया है और घायलों का इलाज किया जा रहा है ।