दोस्त की प्रेमिका से बात करने का दर्दनाक अंजाम, काटा गला

राजस्थान के गंगापुर सिटी में एक भयानक घटना आई जिसमें एक 29 वर्षीय शख्स का कत्ल कर दिया गया। ये घटना जयपुर बाईपास पर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल के सामने हुई थी। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और कुछ ही घंटों में आरोपियों को अरेस्ट कर लिया।
इस हत्या के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। युवक को धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई थी। जब रविवार को इस दुखद समाचार की सूचना मिली, तो परिजन और स्थानीय लोगों ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया और पूरे शहर में चौका जमा दिया। उन्होंने न्याय की मांग की और सख्त कार्रवाई की जाने की अपील की।
घटना स्थल की जगह लगे कैमरे की फुटेज को देखकर ये पता लगा कि घटना से पहले मृतक अंकित के साथ सलमान नाम का युवक व दो अन्य नाबालिग मोटर साइकिल पर साथ थे. सलमान व उसके दोस्तों को थाने पर लाकर कठोरता से पूछताछ की गई तो सलमान ने घटना में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली।
आरोपी ने बताया कि उसकी अंकित के साथ मित्रता थी. युवक ने बताया कि उसकी कोई गर्लफ्रेंड थी. उसके साथ अंकित बातचीत करता था और उसके मना करने पर भी वो उससे मिलना जुलना जारी रखे था।