दूसरे दलों को छोड़ विभिन्न जगहों के चार सौ से अधिक लोगों ने थामा भाजपा का दामन मंत्री के कुशासन से त्राहिमाम कर रही है क्षेत्र की जनता: सत्येन्द्रनाथ

दूसरे दलों को छोड़ विभिन्न जगहों के चार सौ से अधिक लोगों ने थामा भाजपा का दामन
मंत्री के कुशासन से त्राहिमाम कर रही है क्षेत्र की जनता: सत्येन्द्रनाथ
फोटो- भाजपा के चुनाव कार्यालय में उपस्थित दूसरे दलों को छोड़ भाजपा में शामिल हुए लोग
गढ़वा। शनिवार को गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के गढ़वा शहरी क्षेत्र, ग्रामीण इलाका और रंका प्रखंड के विभिन्न गांवों के चार सौ से अधिक लोगों ने झामुमो सहित अन्य दलों को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। विभिन्न जगहों पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान एनडीए प्रत्याशी सत्येन्द्रनाथ तिवारी सहित अन्य नेताओं ने माला और पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया। मौके पर भाजपा प्रत्याशी सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कि गढ़वा सहित पूरे झारखंड में भारी बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बन रही है। जनता झामुमो की हेमंत सरकार से पूरी तरह ऊब चुकी है। झारखंड में हेमंत और गढ़वा में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कुशासन से जनता त्राहिमाम कर रही है। क्षेत्र की जनता मंत्री के आतंक के खात्मा के लिए एकजुट होकर वोटिंग का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि मंत्री के कार्यकाल के दौरान रंका, रमकंडा, मेराल और गढ़वा प्रखंड के कई जगहों पर खुलेआम गरीबों का जमीन लूटा गया। गरीबों अपना जमीन का ऑनलाइन कराने के लिए अंचल कार्यालय भटक रहे है। बिना रिश्वत का कोई काम नही हुआ है। हेमंत सरकार ने युवाओं को प्रत्येक साल पांच लाख नौकरी, पढ़े-लिखे बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को प्रत्येक माह दो हजार रूपए चूल्हा खर्च सहित एक भी वायदे को पूरा नही किया। गढ़वा के युवा बेरोजगारी के दंश झेलने को विवश है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने राज्य के विकास को लेकर अभी से खाका तैयार कर लिया है। सरकार बनने के साथ ही पहली कैबिनेट में राज्य में खाली पड़े पदों को भरने के अलावा युवाओं के पक्ष में काम करने की दिशा में तेजी लाई जाएगी। महिलाओं के खाता में प्रत्येक माह के 11 तारीख को 21 सौ रूपए देकर आर्थिक रूप से मजबूत करने, पीएम आवास योजना के तहत सभी गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के अलावा स्थानीय लोगों के लिए बालू फ्री कर बालू की किल्लत को समाप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए के बिना राज्य का विकास की परिकल्पना नही की जा सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के साथ गढ़वा सहित पूरे राज्य का बिगड़ी कानून व्यवस्था को सुद्ढ़ कर किया जाएगा। वहीं पिछले पांच वर्ष के दौरान सभी तरह के भर्ती घोटला का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। मुख्य रूप से पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में पंकज कुमार, सुधांशू कुमार, क्रिश केशरी, सूरज पटेल, प्रिंस कुमार, नीरज चौहान, राजन कुमार, सृजन केशरी, आलोक सोनी, हनी सोनी, शिवम कश्यप, सत्यम कुशवाहा, विद्यार्थी चौधरी, प्रिंस कुमार, कुंदन कुमार, कुलदीप कुमार, रविकांत गुप्ता सहित चार सौ से अधिक लोगों का नाम शामिल है।