दो जवानों की शहादत का बदला! सुरक्षाबल एवं टीएसपीसी कर बीच मुठभेड़ में मारा गया इनामी नक्सली
पलामूः जिले के मनातू के जंगल में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में टीएसपीसी के इनामी कमांडर मुखदेव यादव मारा गया. मुखदेव यादव के शव के पास से पुलिस ने इंसास रायफल एवं भारी मात्रा में गोली बरामद किया है.
प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के 10 लाख के इनामी कमांडर शशिकांत गंझू के खिलाफ कोबरा 209, जगुआर और पलामू पुलिस में सर्च अभियान शुरू किया था. सर्च अभियान के क्रम में रविवार की सुबह 7:30 के करीब पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के बंशी खुर्द एवं तरहसी थाना क्षेत्र के काश जंगल के बीच सर्च अभियान में शामिल सुरक्षाबल एवं टीएसपीसी के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई.
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि सर्च अभियान के क्रम में मुठभेड़ हुई है, जिसमें 5 लाख का इनामी कमांडर मुखदेव यादव मारा गया है. मौके से इंसास बरामद हुआ है. इलाके में सर्च अभियान जारी है. मौके से बड़ी संख्या में गोली एवं खोखा भी बरामद हुआ
पुलिस ने दो जवानों की शहादत का लिया है बदला
अभियान में शामिल जवानों ने दो जवानों की शहादत का बदला लिया है. 3 सितंबर को पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के केदल में पुलिस एवं टीएसपीसी के बीच में मुठभेड़ में दो जवान शहीद हुए थे. इस घटना के बाद पुलिस एवं सुरक्षा बलों ने शहादत का बदला लेने के लिए सर्च अभियान शुरू किया था. सर्च अभियान में कोबरा 209 जगुआर एवं पलामू जिला बल को तैनात किया गया है.

