धुरकी मार्ग पर मोटरसाइकिल और बोलेरो में हुई जोरदार टक्कर
धुरकी मार्ग पर मोटरसाइकिल और बोलेरो में हुई जोरदार टक्कर
सगमा सवांददाता रामानंद प्रजापति
सगमा – बंशीधर नगर – धुरकी मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप अखिलेश यादव के घर के पास बोलेरो व मोटरसाइकिल कि हुई जोरदार टक्कर। जिसमें मोटरसाइकिल सवार गदकवा गांव निवासी भोला उरांव के 26 वर्षीय पुत्र गोविन्द उरांव व बिनोद चौधरी के 24 वर्षीय पुत्र रवि चौधरी स्थाई रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस के माध्यम से ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नगर उटारी में भर्ती कराया, जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गोविन्द उरांव को सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया ,जबकि बेलोरो चालक गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल रहा। बोलेरो नगर उटारी थाना क्षेत्र के गरदा गांव निवासी राजेश बैठा का बताया जा रहा है। इधर मौके पर पहुंच कर धुरकी थाना ने बोलेरो व मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर धुरकी थाना लाया।
