धर्मडीहा गांव में झामुमो छोड़कर 200 से अधिक लोग भाजपा में शामिल,पूर्व विधायक ने माला पहनाकर किया स्वागत

0

धर्मडीहा गांव में झामुमो छोड़कर 200 से अधिक लोग भाजपा में शामिल,
पूर्व विधायक ने माला पहनाकर किया स्वागत

गढ़वा:–सदर प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत के धर्मडीहा गांव में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी पहुंचे। इस दौरान झामुमो छोड़कर 200 से अधिक लोग भाजपा में शामिल हुए। सभी को पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने पार्टी में शामिल कराया। मौके पर पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार की सहयोग नहीं करने की रोना रोने वाले झामुमो के मंत्री को यह भी बताना चाहिए कि प्रधानमंत्री की ओर से जल जीवन मिशन के लिए मुहैया कराये गए साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये का क्या हुआ। पानी मंत्री सड़क का गुणगान कर लोगों को मूर्ख बनाने का काम कर रहे हैं। जबकि बिहार में जल जीवन मिशन का 95.5 प्रतिशत लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंच गया। वहीं झारखंड में झामुमो की सरकार फीसड्‌डी साबित हुई है। योजना में लूट खसोट करने में झामुमो के मंत्री दिन रात लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि गढ़वा-रंका विधान सभा क्षेत्र में गरीबों के लिए संचालित योजना में मंत्री के बिचौलिए लूट मचाए हुए हैं। योजना से वंचित गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं है। पेयजल मंत्री को बताना चाहिए कि कितने लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया। चुनाव नजदीक आते ही झामुमो सरकार महिलाओं को भी ठगने का काम किया है। जबकि सत्ता में आने से पहले के वादा को झामुमो के लोग भूल गए। उन्होंने कहा कि मंत्री गढ़वा-रंका विधान सभा क्षेत्र में लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने में नाकाम साबित हुए हैं।
वहीं मंत्री के व्यवहार से क्षुब्ध होकर झामुमो कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
जबकि कार्यक्रम के दौरान झामुमो छोड़कर 200 से अधिक लोग भाजपा में शामिल हुए। भाजपा में शामिल होने वालों में नितेश कुमार पासवान, अनुप सिंह, संजीत सिंह, रमेश शर्मा, महाराजा कुमार, रोहित पासवान, परमानंद कुमार, प्रमोद पासवान, कुंदन प्रजापति, अखिलेश पासवान, अजय पासवान, परगास चंद्रवंशी, रविंद्र शर्मा, मनोज पासवान, छोटू पासवान, विकास पासवान, पंकज पासवान, सत्येंद्र साह, श्रीराम पासवान, वीरेंद्र पासवान, कामेश्वर पासवान, महेंद्र पासवान, अविनाश चंद्रवंशी, उपेंद्र चंद्रवंशी, जितेंद्र पासवान आदि सहित दो सौ से अधिक लोग शामिल हैं। मौके पर जितेंद्र चंद्रवंशी, विवेकानंद तिवारी, उमेश सिंह, सन्नी चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *