धनबाद: 6 ठिकानों पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी ||

धनबाद: 6 ठिकानों पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी
ईडी की टीम ने सुबह 6 कोयला कारोबियों के यहां छापा मारा है। आशंका है कि यह छापेमारी कोल लिंकेज घोटाला मामले में की गई है। अबतक मिली जानकारी के अनुसार ईडी की इस रेड में बिहार की टीम भी शामिल है। इस रेड में हजारीबाग के कोयला कारोबारी मो. इजहार अंसारी के यहां हुई छापेमारी से भी जोड़कर देखा जा रहा है। धनबाद के लकी ग्रुप और कोयला कारोबारी दीपक पोद्दार के ठिकानों पर टीम पहुंची है। ईडी यहां कागजात भी खंगाल रही है। किसी को भी घर से बाहर और बाहर से अंदर जाने की अनुमति नहीं है। मौके पर केंद्रीय बल के जवानों को तैनात किया गया है।मनरेगा घोटाला में गिरफ्तार निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के करीबी माने जाते है। ईडी को जानकारी मिली थी कि वह कहकंशा ग्रुप ऑफ कंपनीज का संचालक है। इसके अलावे वह कई शेल कंपनियां भी चलाता है।
इजहार के ठिकानों से ईडी को कई शेल कंपनियों और काले धन के निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले। बताया जा रहा है कि धनबाद में हुई यह छापेमारी दस्तावेजों में मिले कई साक्ष्यों के आधार पर की गई है।