ढिबरा लदा दो टेम्पो वाहन जब्त, चालक फरार

ढिबरा लदा दो टेम्पो वाहन जब्त, चालक फरार
कोडरमा। कोडरमा वन विभाग की टीम ने मंगलवार की सुबह सुघा स्वीट्स के समीप रेंजर के नेतृत्व में ढिबरा लदे दो टेम्पो वाहन को जप्त किया। जानकारी के अनुसार रेंजर को मिली गुप्त सूचना मिली थी कि डोमचांच ढोढाकोला जंगल से ढिबरा लोड दो टेम्पो वाहन तिलैया की तरफ जा रहे हैं। वन विभाग का गाड़ी को देखते हुए गाडी स्पीड में भगाने लगे, जिसके बाद जयनगर रोड की तरफ भागने लगे जो सुधा स्वीट के समीप गाड़ी छोड़कर चालक भागने में सफल रहा। इसके बाद वन विभाग के टीम ने गाड़ी ढिबरा लादे दो टेम्पो वाहन जप्त करके वन परिसर लाया। दोनो गाड़ी में ढिबरा 1 टन लोड बताया जा रहा है जिसकी कीमत लगभग लाख रुपया बताई जा रही है। मौके पर वनपाल प्रभारी उस्मान अंसारी, गोपाल यादव, सिकंदर यादव, छत्रपति शिवाजी, दुर्गा महतो, शंकर महतो मौजूद थे।