ढाका में हिंसक झड़प, सरकार के सलाहकार की हिरासत पर बवाल, पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर भिड़ंत, चले लाठी-डंडे

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सचिवालय के पास रविवार (25 अगस्त) रात छात्रों और अंसार सदस्यों के बीच हिंसक झड़प हो गई. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, टकराव में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. झड़प की शुरुआत रात 9 बजे हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को मारने-पीटने के लिए पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस ने बिगड़ते हुए हालात को देखते हुए तुरंत उसे काबू करने के लिए बलप्रयोग भी कर दिया.
ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, ढाका यूनिवर्सिटी के विभिन्न छात्रावासों से छात्रों ने अंसार सदस्यों को लेकर सचिवालय की ओर मार्च करने के लिए राजू मेमोरियल स्कल्पचर पर इकट्ठा होना शुरू कर दिया. छात्र अंसार सदस्यों को ‘निरंकुशता के एजेंट’ कह रहे थे. इस पूरी घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें भीड़ को भागते हुए देखा जा सकता है. भीड़ के ऊपर हमला भी किया जा रहा है. कुछ ऐसे भी वीडियो सामने आए हैं, जिसमें लोगों को चोट लगी हुई है.