डाo रामेश्वर उरांव बने विधायक दल के नेता, पलामू में खुशी की लहर – रुद्र शुक्ला

डाo श्री रामेश्वर उरांव जी को विधायक दल का नेता बनने से पलामू में खुशी की लहर – रुद्र शुक्ला
कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मलिका अर्जुन खरगे जी ,आदरणीय सोनिया गांधी जी ,आदरणीय श्री राहुल गांधी जी ,आदरणीय के सी वेणु गोपाल जी द्वारा परम आदरणीय वित मंत्री श्री रामेश्वर उरांव जी को CLP विधायक दल का नेता नियुक्त किए जाने पर रांची मंत्री जी के आवास पर मुलाकात कर पुष्प गुच्छ देकर विधायक प्रत्याशी पांकी विधानसभा कांग्रेस नेता रुद्र शुक्ला ने मंत्री जी को हार्दिक हार्दिक बधाई शुभकामनाए दिया ।।
विधायक प्रत्याशी रुद्र शुक्ला ने कहा की आदरणीय श्री रामेश्वर उरांव जी को विधायक दल का नेता बनाए जाने से पलामू सहित पूरे झारखण्ड के कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकरताओ और सभी में उल्लास और खुशी की लहर है ।
आदरणीय रामेश्वर उरांव पलामू के धरती पुत्र है पलामू के बेटा को विधायक दल का नेता बनने से पलामू के लोग बहुत ही खुश है मंत्री जी को आम जनता हमेसा विकास पुरुष के रूप में देखा है ।।
डाo श्री रामेश्वर उरांव जी ने पिछले विधान सभा 2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के अधिक विधायक जीता कर लाए थे और 2024 विधान सभा चुनाव में भी अधिक से अधिक विधायक जीता कर लाएंगे और पुनः इंडिया गटबंधन की सरकार अस्थापित करेंगे।।