डालटनगंज शहर में चलाया गया सघन वाहन जॉच अभियान

पलामू – डालटनगंज शहर के छः मुहान चौक के पास सघन वाहन जॉच अभियान चलाया गया । चार पहिया वाहन एवं दोपहिया वाहन का जांच किया गया जिसमें दो पहिया वाहन के कुछ गाड़ियां के चालक बगैर हेलमेट और ट्रिपल लोड थे उनके वाहनो को जब्त कर शहर थाना में भेजा गया । जिसमे 20 मोटरसाइकिल और 1 कार चालक शराब का सेवन करके गाड़ी चला रहे थे उसके गाड़ी को भी जब्त किया गया और उसको भी परिवहन कार्यालय चालान हेतु भेजा गया।