डाॅ.भीमराव आम्बेडकर भारतीय संविधान निर्माताओं में से एक थे : शैलेन्द्र यादव
डाॅ.भीमराव आम्बेडकर भारतीय संविधान निर्माताओं में से एक थे : शैलेन्द्र यादव
हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में भारतीय संविधान निर्माताओं में एक डाॅ.भीमराव आम्बेडकर की 134 वीं जयंती उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि दलितों के उद्धारक, भारतीय संविधान निर्माताओं मे से प्रमुख डाॅ.भीमराव आम्बेडकर ने समाज सुधार और समाज के संगठन के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन अर्पित कर दिया था । पददलितों को उनके आधिकार का न्याय अधिकार का स्मरण दिलाकर उसमें आत्मविश्वास भरा । अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करने की प्रेरणा दी । देश के नवनिर्माण में उनके सहयोग की आवश्यकता समाज को समझाई । नई आशा की किरण उन बुझे हुए हृदयों भरकर, उनके प्रति ध्यान देने के लिए समाज को बाध्य किया । दलितों के उद्धारक होने से वे पददलितों के लिए साक्षात भगवान का ही प्रतिरूप हो गए । परिश्रम पूर्वक अपनी बौद्धिक क्षमता बढ़ाकर उन्होंने सारी विपरीत स्थतियों में यश प्राप्त कर समाज को नया मार्ग दिखाया । एसी सेल के अध्यक्ष मुकेश पासवान ने कहा कि स्वाधीन भारत के विकास हेतु मार्गदर्शक सिद्धांत संविधान में प्रस्तुत कर अपना देशप्रेम व्यक्त किया । 1990 में मरणोपरान्त इन्हे भारत रत्न से नवाजा गया । कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान तथा धन्यवाद ज्ञापन महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने किया । कार्यक्रम के पश्चात डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक स्थित बाबासाहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा ज्योतिराव फुले व महान सम्राट अशोक को याद किया गया ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी अदिब रिजवी, दिगम्बर प्रसाद मेहता, बिनोद सिंह, आबिद अंसारी, लाल बिहारी सिंह, राजू चौरसिया, संजय तिवारी, ललितेश्वर प्रसाद चौधरी, मकसुद आलम, कोमल कुमारी, सलीम रजा, दिलीप कुमार रवि, जावेद इकबाल, साजिद अली खान, बाबर अंसारी, विजय कुमार सिंह, गुड्डु सिंह, परवेज अहमद, रघु जायसवाल, पंचम कुमार पासवान, अनिल भुईयां, चन्द्र शेखर आजाद, अजित सिंह, सत्यनारायण प्रसाद, दिलदार अंसारी, मुस्ताक अंसारी, अर्जुन नायक, राशिद खान, निसार अहमद भोला, रघु ठाकुर, मनसुर आलम, जमशेद खान, मनोज मेहता, देव नारायण सिंह, बहादुर सागर, रोहन ठाकुर, शिव नंदन साहू के अतिरिक्त कई कांग्रेसी उपस्थित थे ।

