डॉ०भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए कमिटि गठित।

डॉ०भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए कमिटि गठित।
बालूमाथ।बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित हरिजन टोला में गुरुवार को डॉ०भीमराव अंबेडकर जयंती मनाने को लेकर बैठक की गई ।जिसमे डॉ भीमराव अंबेडकर 133 वां जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराने पर सहमति बनी ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमिटी गठन किया गया। जिसमे मनोज यादव को अध्यक्ष,तुलसी राम,सुनील राम,धर्मजीत भुईयां,उपाध्यक्ष,बाबूलाल राम,सचिव,सुरेन्द्र कुमार उपसचिव दीपक यादव,कोषाध्यक्ष,उपप्रमुख कामेश्वर राम,सुरेश राम,प्रीतलाल यादव,बालकेश्वर राम,ईश्वर उराँव, श्यामसुंदर यादव,गोपाल राम संरक्षक में रखा गया है जबकी मीडिया प्रभारी राम कुमार भुईयां को बनाया गया है।कौलेश्वर राम,डॉ सुरेश राम,ईश्वर राम को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है।कार्यकारणी सदस्य के रूप में राजेश राम,ब्रह्देव राम,गोविंद दास,फूलदेव राम,बालेश्वर राम,विजय राम,कुलदीप राम,अजीत कुमार,हरेंद्र दास,अजय तुरी,अजय तुरी,अर्जुन राम राकेश राम,अर्जुन राम,प्रदीप गंझू,प्रेम गंझू,राजेन्द्र गंझू,संतोष राम,मो०औरंगजेब खान,रामप्रवेश राम,सहेन्द्र राम,अनिल राम,प्रविल राम,को बनाया गया है।अगला बैठक 17 मार्च को हरिजन टोला में सुबह 8 बजे दिन रविवार को रखा गया है इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने का आग्रह किया गया है।