चलाए जा रहे है एक दर्जन से अधिक अवैध निजी विद्यालय

प्रखंड के विभिन्न गांवों में एक दर्जन से अधिक अवैध रूप से निजी विद्यालय चलाए जा रहे हैं। जिससे इस क्षेत्र के बच्चों के भविष्य अंधकार में है। शिक्षा विभाग के पदाधिकारी अवैध रूप से चल रहे विद्यालयों पर मौन साधे हुए हैं। अवैध रूप से चल रहे विद्यालयों में प्रखंड के पतरिया गांव के साथ साथ गेरुआ मोड़ स्थित, पेशका गांव, अटोला चौक, हासनदाग, ओखरगाड़ा हाई स्कूल के पास,निजी स्कूल मेराल आस्था डीपीएस, आदि सहित कई विद्यालय हैं इन सभी निजी विद्यालयों में बिना प्रशिक्षित शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं जिससे बच्चों का भविष्य अंधकार में है। इन सभी विद्यालयों ने शिक्षा विभाग के नियमों का धजिया उड़ाते हुए अवैध रूप से स्कूल चला रहे हैं।
इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रंभा चौबे से पूछे जाने पर बताया कि अवैध रुप से चला रहे स्कूल पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद नए विद्यालय के लिए विभाग द्वारा डैस कोड जारी नहीं किया गया है।