चिटाही के रामराज मंदिर में रैयत अशोक महतो ने किया आत्मदाह का प्रयास||

चिटाही के रामराज मंदिर में रैयत अशोक महतो ने किया आत्मदाह का प्रयास
धनबाद : बाघमारा के चिटाही स्थित रामराज मंदिर परिसर में शुक्रवार को रैयत अशोक महतो ने अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. लेकिन वहां मौजूद पुलिस के जवानों व स्थानीय लोगों ने विफल कर दिया.
मंदिर कमेटी के लोगों ने उसके हाथ से माचिस छीन कर उसे आत्मदाह करने से रोका. साथ ही परिवार वालों को भी समझा-बुझा कर शांत कराया. अशोक महतो ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर रैयती जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. इस दौरान करीब चार घंटे तक मंदिर परिसर में अफरातफरी का माहौल बना रहा.
अशोक महतो ने बताया कि वह पहले से ही मंदिर से लगभग 50 फीट की दूरी पर इडली-डोसा आदि बेचने का काम कर रहा है. 22 जनवरी को आयोध्या में प्राणप्रतिष्ठा उत्सव के नाम पर विधायक ढुल्लू महतो ने साजिश के तहत उसकी दुकान हटवा दी. सुबह-सुबह जब वह घर पर इडली बना रहा था, तो किसी ने बताया कि दुकान तोड़ी जा रही है. जब दुकान पर पहुंचा तो देखा कि विधायक के आदमी दुकान में तोड़फोड़ कर रहे हैं. ताला भी तोड़ दिया है. उसके विरोध करने पर भी वे लाेग नहीं माने. उसने आरोप लगाया कि विधायक उसकी जमीन हड़