चास चंदनकियारी पाड़ा के भूतपूर्व विधायक स्व हरदयाल शर्मा की 122 वीं जयंती मनाई गईस्व हरदयाल शर्मा के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लेने की जरूरत:ढ़ुल्लुबोकारो स्टील प्लांट व गांव गांव में स्कूल हरदयाल बाबू की देन:उमाकांत
बोकारो:- हरदयाल शर्मा चौक चंदनकियारी में चास चंदनकियारी पाड़ा के भूतपूर्व विधायक सह स्वतंत्रता सेनानी स्व हरदयाल शर्मा की 122 वीं जयंती धुमधाम के साथ मनाई गई। मौके पर उपस्थित धनबाद के सांसद ढ़ुल्लु महतो ने अपने संबोधन में कहा कि स्व हरदयाल बाबू के प्रयास से बीएसएल प्लांट स्थापित हुआ जो उनकी सोच को दर्शाता है क्योंकि प्लांट लगा तो हजारों लोगों को रोजगार मिला। उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में इनके जयंती व पुण्य तिथि को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए मेडिकल कैंप,बेहतर करने वाले छात्राों को सम्मानित किया जाय। उन्होंने कहा कि हम जनप्रतिनिधि को कहां किस जगह चूक हो रही है उसे आप सभी को बताना चाहिए कि पूर्व के जनप्रतिनिधि का ऐसा सोच रहा हम सुधार करेगें उनके विचार को आनेवाले युवा पीढ़ी को बताने का काम करेगें। विधायक उमाकांत रजक ने कहा कि चास चंदनकियारी में समाजिक,शैक्षणिक उत्थान हरदयाल बाबू की सोच रही। बोकारो स्टील प्लांट हरदयाल बाबू की देन है। उनकी विचारधारा से प्रेरणा लेकर 2024 से 2029 तक ऐतिहासिक काम करेगें। चंदनकियारी में आईटीआई करके युवा रोजगार प्राप्त कर रहे है। आर्थिक व शैक्षणिक रूप से चंदनकियारी को मजबूत करेगें। चंदनकियारी की जनता की भवना का आदर कर सभी जरूरत की चीजों को पूरा करेंगे। जनता को माथे पर रखकर अधिकारी से सेवा संहिता के अनुसार काम करवाते हैं। सकारात्मक सोच से ही सभ्य समाज बन सकता है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि स्व हरदयाल शर्मा युग द्रष्टा थे । उनके आदर्श का अनुशरण करते हुए हमने प्रतिनिधित्व करते हुए विकास का काम किया। । जिस समय लोग खेत खलिहान में काम करने में रूची रखते थे उस शिक्षा के महत्व को समझे थे और स्कूल कॉलेज खोले थे। उस चास चंदनकियारी को बंगाल का हिस्सा बनाना चाहते थे लेकिन हरदयाल बाबू ने इसे मानव श्रृंखला बनाकर बिहार रखने के लिए बाध्य किया। ग्रामीण परिवेश की खुशबु रखते हुए आगे बढ़े । कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि हरदयाल बाबू की देन बताने,उनके दिशा पर आगे बढ़ने,उनकी सोच को धरातल पर उताने का संकल्प लेने का दिन है। धनबाद से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि हरदयाल बाबू के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेने का दिन है। पुस्तैनी जमीन को स्कूल बनाने के लिए दे दिया उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। अध्यक्षता भुखाली माहथा ने किया जबकि संचालन एस माहथा ने किया। मौके पर जेएल के एम अर्जन रजवार, प्रमुख निवारण सिंह चौधरी,जिला अध्यक्ष कांग्रेस जवाहर माहथा,जिला अध्यक्ष भाजपा जयदेव राय,मृत्युज्ंय शर्मा,उमेश शर्मा,लाल मोहन शर्मा,गयाराम सिंह चौधरी,सदानन माहथा,मुकेश राय,विकास माहथा,देवाशिष मंडल,जवाहर लाल माहथा,विश्वनाथ महतो, राजेश भगत, मृत्युंजय महथा, मुकेश तिवारी, सागर झा, दामोदर महतो, मंटू गोप,प्रकाश शर्मा, बाटुल राय राम पद दास,लाल मोहन रजवार,कुलदीप माहथा,गौरव राय,जगरन्नाथ रजवार,भानु प्रताप सिंह,जलेश्वर दास,धर्मेन्द्र माहथा,संजय सिंह,प्रयाग सिंह चौधरी,संजय चौधरी,बसंत माहथा,पंचानन शर्मा,मनोज शर्मा,विभीषण शर्मा,जे पी माहथा,अशोक दसौधी,समेत सभी राजनीतिक दल के नेता,समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके पूर्व उपस्थित नेताओं ने बारी बारी से हरदयाल बाबू के प्रतिमा पर श्रद्या सुमन अर्पित किया।

