चंदवा में करोड़ों की लागत से बना जल पूर्ति योजना हाल ही में जलकर हुआ बर्बाद

अपने हाल में रो रहा चंदवा में करोड़ों रुपए की लागत से बना जला पूर्ति योजना
चंदवा : चंदवा में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से वर्षों पहले बनाया गया जलापूर्ति योजना अपने हाल में आंसू बहा रहा है। यह योजना के धरातल में उतरने के बाद से ही यह समस्या से जूझता रहा है। आम लोगों का कहना है कि देखरेख तथा तकनीकी अभाव में यह योजना बंद पड़ा है। जिसे लेकर संबंधित विभाग का कोई अता पता नहीं है।
जलापूर्ति योजना का लक्ष्य: जब इस योजना का शुभारंभ हुआ था तो पाइपलाइन के सहारे हर घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना था। जिसे लेकर एक कमेटी का भी गठन किया गया था। इसमें उपभोक्ता के द्वारा शुल्क भी लिया जाना था। लेकिन यह योजना धरातल में उतरने के बाद हमेशा समस्या से जूझता रहा है।