चांदडीह के समीप ट्रक के चपेट में आने से 9 वर्षीय लड़की गम्भीर रूप से घायल

चांदडीह के समीप ट्रक के चपेट में आने से 9 वर्षीय लड़की गम्भीर रूप से घायल

सतगावां (कोडरमा) : सतगावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत चांदडीह गांव के समीप रफ्तार से नवादा की ओर जा रही ट्रक ने 9 वर्षीय बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया, ट्रक के चपेट में आने से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई उसके पैर में बहुत गंभीर चोट लगी है। ट्रक के चपेट में आते ही आनन – फानन में स्वास्थ्य केंद्र सतगावां लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए कोडरमा रेफर कर दिया गया। ट्रक भागने में असफल रहा उसे भागने के क्रम में पोखरडीहा के आसपास पकड़ लिया गया और थाना अपने कब्जे में ट्रक को ले लिया गया और जांच शुरू कर दिया गया है । सूत्रों के अनुसार लड़की का घर नालंदा जिले के सिलाव में है, यहां चांदडीह में नाना घर है , नानी के श्रद्धा कर्म में आई थी, ट्रक का नंबर NL. 01. AD 2197 है। बच्ची का नाम खुशी कुमारी मधुसूदन यादव की बेटी की बच्ची है। इस घटना से परिवार बहुत दुखी है स्थानीय लोग बार – बार मांग कर रहे है साइड से बाइपास बनाने के लिए क्योंकि इस रोड में बराबर दुर्घटना होते रहता है वह भी सोमवार के दिन बहुत भीड़ रहता है ।