चंचला के लापता होने के चार दिन बाद कुएं से मिला शव

चंचला के लापता होने के चार दिन बाद कुएं से मिला शव!

पाटन (पलामू ): पलामू जिला नावाजयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरी पंचायत रुदिडीह के निवासी चंचला कुमारी उम्र 19वर्ष पिता रुपदेव राम के शव पुलिस ने सोमवार कों कुएँ से बरामद किया है, चंचला अपने घर से छह फरवरी दिन गुरुवार कों शाम सात बजे के लगभग से लापता थी,परिजनों द्वारा चंचला कि काफ़ी खोज बिन किकि गई थी लेकिन कही पता नहीं चला सका था!लेकिन दस फरवरी दिन सोमवार कों मृतक के घर से करीबन डेढ़ सौ मीटर कि दुरी पर स्थित एक कुएँ मे तैरता चंचला के शव कों उसके ही परिजनों के द्वारा देखा गया!जिसकी सुचना तुरंत नावाg जयपुर पुलिस कों दी गई, सूचना मिलते ही नावा जयपुर थाना के एस. आई. रविंद्र राहुल ने अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव कों कब्जे मे लिया और घटना कि जायजा लेते हुए शव कों पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मेदीनीनागर भेज दिया!वही नावा पुलिस ने मामला कि जाँच कर रही है!बताया जाता है कि चंचला मानसिक रूप से थोड़ा ठीक नहीं थी, जिसकी इलाज भी चल रहा था!