चाकू की नोक पर हुई लाखों की लूट
चाकू की नोक पर हुई लाखों की लूट
सूरजपुर। चाकू की नोक पर लाखों की लूट का मामला सामने आया है. जहां 2 शातिर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर 15 लाख के जेवरात सहित कैश लूटकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. आसपास के सीसीटीवी को खंगालकर आरोपियों की तलाश की जा रही है. बता दें कि लंका पारा निवासी नरेश अग्रवाल रात में अपने घर में सो रहे थे, तभी करीब डेढ बजे लड़ाई की आवाज़ सुने तो घर से बाहर निकले. जहां उन्होंने देखा कि महिला औैर पुरूष लड़ रहे थे. जिसके बाद उनको समझाया और जाने को कहा, जिसके बाद दोनों वहां घर के पीछे की तरफ गए और अचानक बाउंड्री से अंदर घुस गए
