बरवाडीह-कुटमू क्षेत्र में पिछले कुछ समय से पुलों के क्षतिग्रस्त होने और उनकी मरम्मत से जुड़ी खबरेंहालांकि, हाल ही में इस क्षेत्र में पुलों की मरम्मत से जुड़ी कुछ खबरें इस प्रकार हैं:कुटमू-सरईडीह मार्ग पर पुलिया की मरम्मत: मनिका विधायक की पहल के बाद कुटमू-सरईडीह मार्ग पर ध्वस्त पुलिया की मरम्मत की गई, जिससे लगभग पांच महीने बाद आवाजाही फिर से शुरू हो सकी।कुटमू शिवनाला पुल का मरम्मत कार्य: कुटमू शिवनाला पुल का मरम्मत कार्य भी हाल ही में (2 दिसंबर 2025 को) शुरू किया गया था। लोगों का यह भी कहना है कि यह पुल की वजह लोग आना जाना कर पा रहे हैंByte – मुन्नी देवीउन्होंने ने बताया कि यह पुल का जुन में बाढ़ की वजह से ध्वस्त हुआ था जिसका निर्माण अभी किया जा रहा हैByte – दिलीप सावउन्होंने ने बताया कि जब यह पुल सही था तो लोगों को पलामू किला, पोखरी जाने के लिए आसान रास्ता था परंतु बाढ के कारण पुल ध्वस्त होने से काफी जनता को परेशानियां का सामना करना पड़ा।जिसका निर्माण अभी हो रहा है और वो सरकार से चाहते हैं कि पुल का निर्माण जल्द से जल्द किया जाएं।