बर्ड फ्लू को लेकर मनिका मे पशुपालन विभाग के द्वारा बरती जा रही सतर्कता

बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग हुआ सक्रिय ।
बर्ड फ्लू को लेकर मनिका मे पशुपालन विभाग के द्वारा बरती जा रही सतर्कता ।
मनिका : सावधान अगर आप चिकेन का शौकीन है तो हो जाये सावधान।
पशुपालन विभाग के द्वारा इसको लेकर मनिका मे सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है। दिन शनिवार को मनिका मे मुर्गी फार्म सहित बूचड़खाने मे जहां पर मुर्गे मुर्गिया बेची जाती है ।मनिका प्रखंड के पशुपालन विभाग के डा: नरेश कुमार बिरेंद्र उरांव के द्वारा वरीय पदाधिकारियो के निर्देश पर मुर्गे मुर्गियो का सैंपल लेकर रांची भेजा गया है। जहां पर मुर्गियो मे खतरनाक तरीको से फैल रहे बर्ड फ्लू को लेकर जांच की जा रही है। इस बावत भ्रमणशील चिकित्सा पदाधिकारी डा: नरेश कुमार गुप्ता ने बताया की मुर्गे मुर्गियो मे फैल रही बर्ड फ्लू को लेकर मनिका प्रखंड के विभिन्न मुर्गा फार्म के दूकानदारो के बीच मुर्गियो का सैंपल लेकर रांची स्थिति लैब मे भेजा जायेगा। इधर बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग के द्वारा मुर्गियो के लिए जा रहे सैंपल से आम लोगो मे चिकन के प्रति कम जिज्ञासा देखी जा रही है। वही बूचड़खाने मे भी चिकन के विक्री पर भी इसका खासा असर देखा जा रहा ।