ब्लड केंद्र सेपरेशन यूनिट का लाइसेंस मिला, शीघ्र होगा शुभारंभ
ब्लड केंद्र सेपरेशन यूनिट का लाइसेंस मिला, शीघ्र होगा शुभारंभ
गिरिडीह: गिरिडीह सदर अस्पताल परिसर में स्थित ब्लड केंद्र के सेपरेशन यूनिट का लाइसेंस (एनओसी) भारत सरकार के संबंधित विभाग से प्राप्त हो गया है। गिरिडीह उपायुक्त सह ब्लड केंद्र अध्यक्ष नमन प्रियेश लकड़ा के अथक प्रयास से यह कार्य संभव हो पाया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए रेड क्रॉस के चेयरमेन ब ब्लड केंद्र के सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि ब्लड केंद्र सेपरेशन यूनिट का एनओसी प्राप्त हो चुका है और शीघ्र ही इसका भव्य शुभारंभ किया जाएगा ताकि इस सेंटर का समुचित लाभ जरूरतमंद मरीजों को मिल सके। सेपरेशन यूनिट प्रारंभ होते ही होल ब्लड के अलावे रेड ब्लड सेल, प्लाज़्मा व प्लेटलेट्स अलग-अलग मिलना शुरू हो जाएगा, जिसका सीधा लाभ जरूरतमंद मरीजों को मिलेगा। झारखंड में गिरिडीह सदर अस्पताल पहला सदर अस्पताल होगा जहां के ब्लड केंद्र में सेपरेशन यूनिट की सुविधा उपलब्ध होगी।
