बिजली की चाल अब होगी होशियार, स्मार्ट मीटर से बंद होगा हर फर्जी व्यापार”

बिजली की चाल अब होगी होशियार, स्मार्ट मीटर से बंद होगा हर फर्जी व्यापार”

गिरिडीह:- आज विद्युत कार्यपालक अभियंता कार्यालय के सभाकक्ष में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिसमें कार्यपालक अभियंता मृणाल गौतम, एसडीओ सुजीत उपाध्याय, कनिय अभियंता अमित कुमार,बिलिंग एजेंसी के इंचार्ज साईं कंप्यूटर के प्रमाद सिंह , बैंटेक एजेंसी के जितेंद्र पांडे , स्मार्ट मीटर एजेंसी के जीनस पावर के असिस्टेंट मैनेजर अभिषेक दुबे सहित कई एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।मौके पर मृणाल गौतम ने बताया कि रिवेन्यू ,बिलिंग, स्मार्ट मीटर,सोलर मीटर संबंधित समीक्षा बैठक की गई।आए दिन आगजनी की घटनाए घट रही है इससे आम जनता को सावधानी बरतने की आवश्यकता है।अपने घर के वायरिंग पर सही तरीके से करवाए , एम सी बी लगवाए जिससे घटनाओं से बचा जा सके।

स्मार्ट मीटर परियोजना झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) द्वारा संचालित की जा रही है, जिसमें गिरिडीह जिले को स्मार्ट ग्रिड की ओर अग्रसर करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
स्मार्ट फीडर मीटर ऊर्जा चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लगाने में सहायक होगा
बिजली वितरण व्यवस्था को प्रभावी और आधुनिक बनाने के लिए गिरिडीह में स्मार्ट फीडर मीटर की शुरुआत गिरिडीह विद्युत वितरण आपूर्ति अंचल कार्यालय में आधुनिक तकनीक के तहत स्मार्ट मीटर लगाए गए। यह कदम बिजली वितरण प्रणाली को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और विश्वसनीय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस अवसर पर GM प्रतोष कुमार, ESE शकील आलम, कार्यपालक अभियंता गिरिडीह साउथ, कार्यपालक अभियंता गिरिडीह नॉर्थ, कार्यपालक अभियंता WMM श्री प्रणव तिवारी, कार्यपालक अभियंता श्याम पासवान, तथा कार्यपालक अभियंता C&R श्री शिव नंदन महतो , गौरव आनंद, रोशन, जितेंद्र पंडित ,अमित JEE, सुजीत उपाध्याय AEE अर्बन की गरिमामयी उपस्थिति रही।

GM प्रतोष कुमार ने कहा –
स्मार्ट फीडर मीटर से अब विद्युत वितरण प्रणाली और अधिक पारदर्शी, सक्षम और जवाबदेह बनेगी। ऊर्जा चोरी पर प्रभावी नियंत्रण होगा और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा मिल पाएगी।”

मीटरिंग एजेंसी Genus Power Infrastructure Ltd. की ओर से उपस्थित सहायक प्रबंधक अभिषेक कुमार दुबे ने बताया कि इन मीटरों के माध्यम से रीयल टाइम डाटा मॉनिटरिंग संभव होगी, जिससे फॉल्ट की पहचान और समाधान तुरंत किया जा सकेगा। इससे न केवल बिजली वितरण प्रणाली मजबूत होगी, बल्कि उपभोक्ताओं को निर्बाध सेवा भी मिलेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि पूरे गिरिडीह जिले में इन स्मार्ट मीटरों को चरणबद्ध ढंग से लगाने की योजना तैयार की गई है, जो जिले की ऊर्जा प्रणाली को तकनीकी रूप से और भी मजबूत बनाएगी।
यह संपूर्ण पहल झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के मार्गदर्शन में की जा रही है, जिसका लक्ष्य है – हर घर तक विश्वसनीय और आधुनिक विद्युत सेवा पहुंचाना।