भयंकर हादसा, स्पेस में टुकड़े-टुकड़े हो गई रूस की सैटेलाइट, अंतरिक्ष यात्रियों का क्या है हाल जानिए

अंतरिक्ष में इन दिनों एक भयंकर हादसा हुआ है. रूस की एक सैटेलाइट अंतरिक्ष में तबाह हो गई है, जिसके बाद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर बड़ा खतरा पैदा हो गया है. रूस की एक खराब हो चुकी सैटेलाइट अंतरिक्ष में टूट गई है, जो 100 से अधिक टुकड़ों में बंट गई है. ऐसी हालत में स्पेस स्टेशन पर मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों को एक घंटे के लिए शेल्टर लेना पड़ा, जिससे कि किसी भी आपात स्थिति में वे सुरक्षित रह सकें.
सैटेलाइट में हुए विस्फोट के बाद अंतरिक्ष में कचरा और भी बढ़ गया है, क्योंकि अंतरिक्ष का कचरा आसमान में ही तैरने लगता है. रूस की जिस सैटेलाइट में विस्फोट हुआ, उसका नाम RESURS-P1 बताया जा रहा है. फिलहाल, यह कैसे टूटा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. कुछ विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि कहीं रूस ने ही इस सैटेलाइट को मिसाइल से निशाना बनाया हो. साल 2022 में ही इस सैटेलाइट को मृत घोषित किया गया था.