बहुजन समाज को जगाने में सम्पूर्ण जीवन समर्पित करनेवाले मा०भुनेश्वर राम जी का निधन बहुजन आन्दोलन के लिए अपूरणीय क्षति:– शत्रुघ्न कुमार शत्रु

0

बहुजन समाज को जगाने में सम्पूर्ण जीवन समर्पित करनेवाले मा०भुनेश्वर राम जी का निधन बहुजन आन्दोलन के लिए अपूरणीय क्षति: शत्रुघ्न कुमार शत्रु

2 जून 2024 (राजहरा कोठी) नावाबाजार
झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु,मंच के केन्द्रीय उपा
ध्यक्ष सह मजदूर किसान कामगार यूनियन के अध्यक्ष गिरिजा प्रसाद विश्वकर्मा,मंच के केन्द्रीय उपाध्यक्ष रामनरेश राम, केन्द्रीय महासचिव विजय कुमार, केन्द्रीय सचिव सह नावाबाजार प्रखण्ड के प्रथम प्रमुख रेणु देवी,मंच के व्यवसाय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उदय कुमार व मंच के पलामू जिलाध्यक्ष विजय राम ने आज नावाबाजार के राजहरा कोठी पहुंचकर झारखण्ड प्रदेश बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व बहुजन आन्दोलन के झारखण्ड में महत्वपूर्ण स्तंभ रहे मा०भुनेश्वर राम जी के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण व अश्रुपूरित विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।
ज्ञातव्य है कि बामसेफ व बसपा के संस्थापक मा०कांशीराम साहेब के द्वारा 80 के दशक में तत्कालीन बिहार में पार्टी के प्रसार व प्रचार में सर्वस्व न्योछावर करनेवाले मा० भुनेश्वर राम जी ने आज प्रातः 7:45 में अंतिम सांस लेकर दुनिया को अलविदा कह दिया।उनके निधन की खबर पाकर उनके समर्थकों व शिष्यों में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।
उक्त दु:खद अवसर पर स्मृति शेष बहुजन योद्धा व राजनीतिक गुरु मा०भुनेश्वर राम को श्रद्धांजलि देते हुए झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने कहा कि उनके निधन से झारखण्ड में बहुजन आन्दोलन को सबसे बड़ी क्षति हुई है,जिसका भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। बहुजन आन्दोलन के अग्रगण्य नेताओं में शामिल रहे मा० भुनेश्वर राम जी की राजनीतिक यात्रा की शुरुआत सामंती उत्पीड़न के खिलाफ वामपंथी विचारधारा से हुई थी,बाद में 80 के दशक में मा० कांशीराम साहेब के आह्वान पर बसपा में शामिल होकर उन्होंने पलामू संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी की नींव रखकर आगे चलकर प्रदेश अध्यक्ष व प्रभारी का पद सम्हालते हुए कई आन्दोलनों को सफल तरीके से संचालित किया।
हम उनके निधन पर भावपूर्ण व अश्रुपूरित विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कुदरत से उनके परिजनों को असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *