भूटान में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुके संत मरियम के रौनक को चेयरमैन ने किया सम्मानित
भूटान में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुके संत मरियम के रौनक को चेयरमैन ने किया सम्मानित
मेदिनीनगर: फुंटशोलिग भुटान में आयोजित इन्टरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप के फाईट इवेंट मे गोल्ड मेडल व एक लाख का पुरुस्कार विजेता रौनक कुमार को संत मरियम विधालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने प्रार्थना सभा में सम्मानित किया। वही शिक्षकों ने बधाई दिया, उक्त मौके पर चेयरमैन ने कहा की पढाई के साथ-साथ आत्म-रक्षा कला की ज्ञान लेना जरुरी है। इसे भी पढाई का एक विषय में शामिल किया जाये, ताकि विषम परिस्थितियों में हम इसका लाभ उठा सके। आगे उन्होंने कहा कि पलामू जिला में प्रतिभा की कमी नहीं है बसरते एक अच्छे मार्गदर्शक की आवश्यकता है जो कि समय-समय पर बच्चों प्रेरित करने काम करता रहे, ताकि खेल के प्रति बच्चों की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा बढे़ । विधालय ने अच्छे प्रशिक्षक रखकर बच्चों के प्रतिभा को निखारने का काम किया है। चयनित रौनक को मलेशिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का सारा खर्च विधालय वहन करेगी। इस अवसर पर उप प्रचार्य एस.बी. शाहा, कोडिनेटर अचला सिंह, मुख्य कराटे प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार,गायत्री दत्त, फरवीन खातुन, एकता सहाय, रेखा सिन्हा, चाँदनी कुमारी, पल्ल्वी कुमारी, अंशु कुमारी, पुजा कुमारी, प्रिया सिन्हा सुमित कई अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थे।
