भू मापक (अमीन) सर्वे प्रशिक्षण हेतु तरहसी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में नामांकन शुरू*
भू मापक (अमीन) सर्वे प्रशिक्षण में नामांकन हेतु तरहसी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में लगे कैंप में नामांकन शुरू हो गया है एवं आगामी 25 जुलाई तक नामांकन का कार्य किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए प्रशिक्षण प्रभारी ने बताया कि नवभारत निर्माण संस्थान द्वारा संचालित रोजगार युक्त शिक्षा के लिए भूमपाक अमीन सर्वे प्रशिक्षण हेतु नामांकन प्रारंभ हो गया है एवं 25 जुलाई तक नामांकन का कार्य किया जाएगा, नामांकन के पश्चात प्रशिक्षण का कार्यक्रम दो माह तक प्रत्येक रविवार को चलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षण की योग्यता नन मैट्रिक, मैट्रिक, एवं उच्च योग्यता धारी भी है। उन्होंने बताया कि बेरोजगार युवक युवतियां प्रशिक्षण प्राप्त कर कुशल अमीन बनकर अच्छी कमाई कर सकते हैं वहीं मेधावी छात्रों के लिए संस्थान में नियमावली के आधार पर रोजगार की भी गारंटी है।

