भीषण आग लगने से घर का सामान हुआ जलकर खाक

भीषण आग लगने से घर का सामान हुआ जलकर खाक
डंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भिखही टोला पपरवा में भीषण आग लगने से लाखो रुपए की समान जलकर हुआ खाक बताते चलें पपरवा टोला निवासी महबीर चौधरी के घर में आग लगने से चावल दाल और खाने की सामग्री जल गया जले हुए समान आधार कार्ड राशन कार्ड बैंक पासबुक इत्यादि सारे के सारे डॉक्यूमेंट जलकर राख हो गया और लगभग 2,50000 रुपए की।जेवरात भी जल गए साथ साथ पहनने वाले सारे अंग वस्त्र भी जल गए उसी घर में जलने से बाल बाल बचे बकरी के दो बच्चा मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के मदद से लगे आग को बुझाया गया लेकिन तब तक सारे के सारे घर के सामग्री जल कर खाक हो गया आग लगने के तुरंत ही बाद फायर ब्रिगेड वाले गाड़ी को बुलाया गया मौके पर पहुंचे डंडा प्रमुख आशा देवी व प्रमुख पति चंदन चौधरी आशा देवी ने घटना अस्थल पर पहुंच घटना का जायजा ली और दुःख बयक्त करते हुए बताई की हम जनता के लिए ही है और हमसे जहा तक बने हम हर संभो मदद करने में लगी रहूंगी मौके पर डंडा थाना प्रभारी नीरज कुमार SI फ्रांसिच मिंच और रामा चौधरी दिल्ली कुमार सतदेव साव रविन्द्र विश्वकर्मा बंधु चौधरी JMM प्रखंड अध्यक्ष प्रेम चौधरी के साथ साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे