भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में आज गांव चलो अभियान जिला कार्यशाला का आयोजन
भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में आज गांव चलो अभियान जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री विजय नंद पाठक ने की । मंच संचालन का कार्य महामंत्री सुरेंद्र विश्वकर्मा ने किया।
वहीं आज के इस कार्यशाला के संयोजक श्री विनोद सिंह जी व सहसंयोजक श्रीमती रीना किशोर जी के साथ श्री सुनील पासवान जी भी उपस्थित थे। विषय प्रवेश जिला अध्यक्ष श्री विजय नंद पाठक ने कराया व अपने ओजस्वी कविता से कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी में जोश भरने का कार्य किया।
विस्तार पूर्वक मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सह भवनाथपुर विधायक श्री भानु प्रताप शाही जी ने बताया जिसमें 16 बिंदुओं पर तैयारी करने की जिम्मेवारी उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के समक्ष रखी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पार्टी आप ही की बदौलत आज इतनी बड़ी पार्टी है बिना कार्यकर्ता के कोई पार्टी जमीनी स्तर पर काम नहीं कर सकती है और हम सभी जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता हैं।
वही प्रदेश महामंत्री श्री मनोज सिंह जी ने कहा कि हम अपने काम को लेकर क्षेत्र की जनता के बीच में जाएंगे । यह प्रवासी कार्यक्रम है आज राष्ट्रीय नेतृत्व कहीं न कहीं देश के किसी न किसी कोने में जनसभा कर रहा है । बड़े से बड़ा नेता अभी से ही सक्रिय हैं, इस काम को चुनाव की तरह तूफानी रूप देना है और धरातल पर तो यह स्थिति है कि भारतीय जनता पार्टी का कार्य करने के लिए लोग उत्साहित हैं। वहीं क्षेत्रीय विधायक श्री आलोक चौरसिया ने कहा कि इस कार्यक्रम से आने वाले समय में पार्टी का जनाधार और बढ़ेगा तथा हम अपने कार्यों को आम जनमानस को बताने में सक्षम होंगे कि शिर्ष नेतृत्व उनके लिए क्या-क्या कर रहा है। मौके पर चतरा प्रभारी सह पलामू जिला संयोजक श्री विपिन बिहारी सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष अमित तिवारी, प्रभात भुईयाँ,लवली गुप्ता, जिला मीडिया सह प्रभारी नवेंदु मिश्र ,जिला सोशल मीडिया प्रभारी सोमेश सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ,युवा मोर्चा अध्यक्ष ज्योति पांडे ,वशिष्ठ पांडे, राकेश दुबे व लगभग सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष विजय पाठक संजय सिंह ,संतोष पाठक ,संतोष पांडे ,जितेंद्र तिवारी ,अजीत प्रसाद, सुनील पांडेय ,अविनाश सिन्हा छोटू के साथ-साथ उनके क्षेत्र से आए तीन अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे धन्यवाद ज्ञापन सभा समाप्ति की घोषणा जिला उपाध्यक्ष रीना किशोर जी ने किया।
