भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा बीमा सप्ताह के तहत चौथे दिन रक्तदान शिविर का आयोजन, विजय गांगुली ने 73वीं बार किया रक्तदान

भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा बीमा सप्ताह के तहत चौथे दिन किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
शिविर में विजय गांगुली ने 73वीं बार किया रक्तदान
गढ़वा:–भारतीय जीवन बीमा निगम गढ़वा शाखा में 68 वा बीमा सप्ताह के तहत एक स्वेच्छा रक्तदान शिविर रखा गया।
शिविर का उद्घाटन गढ़वा जिला के सिविल सर्जन डॉ अशोक ने फीता ने फीता काट कर किया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने कहा कि लिक जैसी संस्था के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है और रक्तदान महादान है और यह जरूरतमंदों के लिए काम आएगा जबकि बरीय शाखा प्रबंधक पवन कुमार, प्र. पदाधिकारी बिजय गांगुली ने सभा को संबोधित किया।
इस शिविर में कुल 30 रक्त दाताओं नें अपना रक्तदान किया। इस मौके पर प्रदीप, अभय, पंकज, सुजीत, मुकेश, अयन, राहुल साह,अभिषेक, अर्पण, राहुल कुमार, रबी दूबे, अभिषेक , एस डी दूबे, अरविंद सहाय, शेरॉन आदि ने रक्तदान किया।
शिविर में बिजय गांगुली ने अपना 73 वा रक्तदान किया।
रक्त दान शिविर गढ़वा रक्त अधिकोष की सहयोग से लगवाया गया।