भारी बारिश से हजारीबाग में बस फिसली, 10 यात्री घायल, NH-19 पर बड़ा हादसा
हजारीबाग : भारी बारिश की वजह से जिले के गोरहर थाना क्षेत्र के गोरहर पुल के पहले NH 19 के पास सियाराम बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है । इस हादसे में 10 लोगों के घायल होने की खबर है । घायलों का इलाज बरकट्ठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रहा है , बस कोलकाता के बाबू घाट से गया जा रही थी, भारी बारिश के कारण सड़क पर फिसलन थी और गाड़ी पलट गई ।

