भाकपा का 18 वा जिला सम्मेलन संपन्न सर्वसम्मति से पुनः जिला सचिव बने रूचिर तिवारी।
भाकपा का 18 वा जिला सम्मेलन संपन्न सर्वसम्मति से पुनः जिला सचिव बने रूचिर तिवारी।
भ्रष्टाचार एवं जल जंगल गैरमजरूआ जमीन के लूट पर चलेगा अभियान।
आज भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सम्मेलन की शुरुआत गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हॉल बेलवाटीका में हुई। सम्मेलन कि शुरुआत सर्वप्रथम पार्टी का झंडा फहराकर वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सूर्यपत सिंह ने किया। वही पलामू इप्टा के टीम ने ‘शहीदों ले लो मेरा सलाम’ गीत प्रस्तुत किया तथा मांदर के थाप पर सभी लोग थिरके।
सम्मेलन की अध्यक्षता कृष्ण मुरारी दुबे शमसुद्दीन अंसारी एवं सुषमा मुरमा ने किया। राज्य कार्यकारिणी सदस्य केडी सिंह ने पार्टी के शहीद साथियों कामरेड अतुल कुमार अंजान पास्ता सोरेन,शिबू सोरेन सहित सहिद साथियों के प्रति शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया एवं 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
उद्घाटन भाषण हजारीबाग के पूर्व सांसद सह वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने किया और उन्होंने कहा कि जल जंगल की लड़ाई और आदिवासी मूलवासियों के विकास के लिए जिस प्रकार से झारखंड राज्य का निर्माण हुआ था उसका सपना अभी अधूरा रह गया है। जिसे पूरा करने की आवश्यकता है।
राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि झारखंड राज्य सहित पलामू जिला खनिज संपदाओं से भरा हुआ है फिर भी यहां के खनिज संपदाओं से दूसरे राज्य के लोग मलोमाल हो रहे हैं और यहां कि आम जनता की स्थिति वही के वही बना हुई है,इसके लिए केंद्र और राज्य दोनों की सरकार जिम्मेवार है।
वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सूर्यपत सिंह ने कहा कि पलामू जिला का 18वां जिला सम्मेलन एक मजबूत कम्युनिस्ट पार्टी का निर्माण करेगी ताकि ग़रीब मज़दूर शोषित वंचित दलित और आदिवासियों की संपत्ति एवं उनके हक अधिकार की रक्षा हो सके।
भाकपा जिला सह डालटनगंज विस के पूर्व विधायक उम्मीदवार सचिव रुचिर कुमार तिवारी पलामू जिला के कोने-कोने से आए अपने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी का रीढ़ हुआ करते हैं पलामू जिला का यह सम्मेलन ऐतिहासिक सम्मेलन है आने वाला समय में आम जनता के हक एवं अधिकार के लिए हम बचनबद्ध है।
सम्मेलन को राज्य कार्यकारिणी सदस्य गणेश सिंह, एवं चतरा जिला सचिव गयादत्त पांडे ने संबोधित किया।
51 सदस्यीय जिला कमेटी का निर्माण किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से रूचिर कुमार तिवारी को पुनः जिला सचिव चुना गया।
वही 23, 24 ,25 एवं 26 अगस्त को राज्य सम्मेलन के लिए 47 सदस्यी प्रतिनिधि का चुनाव हुआ।
सम्मेलन में जितेंद्र सिंह, सुरेश ठाकुर,नसीम राइन, सोनू अहमद, उमेश सिंह चेरो, करीमन पासवान,चंद्रशेखर तिवारी, जनेश्वर राम, रंग बहादुर सिंह, कामेश्वर सिंह, राजेंद्र बेटा, समसुद्दीन अंसारी, मृत्युंजय तिवारी, ललन कुमार सिन्हा, अभय कुमार भूइंया, फेकन उरांव, प्रभु साव, राम जन्म राम, मनाजरूल हक, पुरनचंद साव,मोमुदीन अंसारी,लखन राम, पप्पू पासवान,जीतन उरांव, गुजरी देवी पार्वती देवी, सरिता देवी सहित हजारों लोग उपस्थित थे।

