भाकपा जिला सचिव ने मृतक के परिजनों से मिलकर जताई संवेदना

भाकपा जिला सचिव ने मृतक के परिजनों से मिलकर व्यक्त किया संवेदना।
मृतक के परिजनों को प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्थिक सहायता राशि एवं खदान अभिलंब वितरण करें–रूचिर तिवारी
आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी ने रामगढ़ प्रखंड के नवाडीह अंतर्गत बरवाही टोला में लखन राम के पोता अंशु एवं अन्य दो बच्चे जिनकी मृत्यु कुएं में डूब कर मरने के बाद जैसे ही सूचना मिला उसके बाद तुरंत मृतक के घर पहुंच कर उसके माता एवं परिजनों दादी को ढांढस बंधाया एवं दुख व्यक्त किया वहीं मृतक बच्चों के परिजनों का कहना है कि यह घटना घटित किया गया है क्योंकि पानी में डूबने के बाद शरीर फूल जाता है लेकिन बच्चा का शरीर ज्यों का क्यों था ऐसी स्थिति में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी यह मांग करती है कि रामगढ़ थाना प्रभारी इसकी गहनता से जांच करें क्योंकि परिजनों का आशंका है कि आपस में गोतीया में झगड़ा झंझट भी था ऐसे में आपसी रंजीत का मामला भी मालूम पड़ता है जिसमें बच्चों की मृत्यु की संभावना व्यक्त की जा रही है। साथ ही जिला सचिव श्री तिवारी ने रामगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी से मांग किया कि यह परिवार अति दलित गरीब परिवार है जिसके घर में अनाज भी नहीं है ऐसी स्थिति में अभिलंब खदान सामग्री चावल वगैरह परिजनों को उपलब्ध कराया जाए क्योंकि कमाने वाला घर के मर्द सभी बाहर हैं। जिला सचिव के साथ वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता जमालुद्दीन, रामगढ़ प्रखंड के सहायक सचिव सुषमा मुर्मू, नसीम राइन, सोनू अहमद आर्यन पांडे रितेश तिवारी, पार्वती देवी आदि लोग थे।