भाजपा गढ़वा जिला उपाध्यक्ष राजीव राज तिवारी ने अपने सभी पदों से दिया इस्तीफा

भाजपा गढ़वा जिला उपाध्यक्ष राजीव राज तिवारी ने आज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पत्र भेजा है उन्होंने पत्र में लिखा है कि जेएमएम के इस भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये दृढ़ संकल्पित होकर प्रचार कार्य में लगे होंगे।आप एक बार फिर से बीजेपी सरकार का नेतृत्व करे ऐसी भगवान से प्रार्थना करता हूँ।लाख चाहने के बावजूद पूरे मन से इस चुनावी समर का हिस्सा नहीं बन पाने का कष्ट मन को विचलित कर रहा है।मेरी वजह से इस चुनावी महायज्ञ में व्यवधान उत्पन्न न हो जाये इसलिए ज़िला उपाध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ।मैं सदैव से अपने विचारधारा के लिये मरने,मारने वाला कार्यकर्ता रहा हूँ और रहूँगा।भविष्य में पार्टी का एक समर्पित कार्यकर्ता के नाते अपने कर्तव्य को निभाते रहूँगा।
उन्होंने आगे मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और निरंतर पार्टी के लिए तन और मन से कार्य करते रहूंगा आने वाले समय में भाजपा राज्य में सरकार बनाएगी।