राजस्थान के बीकानेर में मिली एक महिला की सिर कटी लाश के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. हैरानी की बात यह है कि हत्या की गई महिला का शव बीकानेर में मिला जबकि उसका सिर और हाथ जोधपुर में मिले. पुलिस ने हत्यारे विकास मान और उसकी लिव-इन पार्टनर संगीता को गिरफ्तार कर लिया है. देखें वारदात.