बी एन एस डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण पर जनजागरूकता रैली निकाली
बी एन एस डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण पर जनजागरूकता रैली निकाली
गिरिडीह:- सिरसिया स्थित बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण एवं पृथ्वी को बचाओ के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जनजागरूकता रैली निकाली। जिसमें विद्यालय के छात्रों ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया। इस जागरूकता रैली को प्रातः 8 बजे विद्यालय के प्राचार्य सचिन गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान किया। रैली विद्यालय के मुख्य द्वार से सिरसिया ब्लॉक होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में पहुंची। इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने रंग बिरंगे पोस्ट, बैनर और नारे लिखी तख्तियों को हाथों में लिए नारे लगाते हुए पॉलिथीन का प्रयोग न करने, पेड़ पौधों का संरक्षण करने, असंतुलित पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आने एवं प्रदूषण कम करने जैसे संदेश दिए।
विद्यालय के प्राचार्य सचिन गर्ग ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “पर्यावरण संरक्षण मानव जाति के लिए अति आवश्यक है। ऊंची ऊंची चोटियां विस्तृत वनस्पतियां और अनेक जल स्रोत हमारे देश को कई प्रकार से समृद्ध बनाते हैं। यह सब पर्यावरण संरक्षण के बिना संभव नहीं है। ऐसे में हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक-एक पौधा लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए सभी के योगदान की जरूरत है।” मौके पर बीके सिंह, एसके पटनायक, रोहित पाठक, नीलिमा पांडे एवं निवेश कुमार उपस्थित रहे।
