बद्रीनारायण साहा डीएवी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
सिरसिया स्थित बद्रीनारायण साहा डीएवी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य सचिन गर्ग ने विद्यालय प्रांगण में स्थित आदर्श शिक्षक एवं देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।्। इसके पश्चात विद्यालय के छात्रों ने अपने शिक्षकों को समर्पित एक से बढ़कर एक नृत्य, गीत, कविता की प्रस्तुति दी और मन को मोह लिया।
विद्यालय के प्राचार्य सचिन गर्ग ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक एक कुम्हार की भांति छात्रों में एक सुंदर आकृति प्रदान करते हैं, जो अपने प्राप्त ज्ञान के आधार पर अपने उत्कृष्ट कार्यो के माध्यम से समाज को उन्नत बनाता है। उन्होंने यह भी कहा कि दूरदर्शी अभिभावक विद्यालय को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए दिशानिर्देशित करें, या उन्हें कोई समस्या हो तो विद्यालय आकर रखें। हम और आप मिलकर इसका समाधान करेंगें। अभिभावकों के सुझाव का विद्यालय स्वागत करता है। उन्होंने शिक्षकों को भी शुभकामनाएं दी।

