बांग्लादेश में उपद्रवियों को सबक सिखाएं मोदी सरकार–रूचिर तिवारी

बांग्लादेश में उपद्रवियों को सबक सिखाएं मोदी सरकार–रूचिर तिवारी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कर राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने बांग्लादेश में हुई राजनीतिक और अस्थिरता पर चिंता व्यक्त किया है एवं बांग्लादेश में हो रहे वहां के नागरिक को खास कर हिंदुओं पर अत्याचार को दुखद बताया। साथ ही इस विषय पर हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी खामोश बैठे हैं कुछ नहीं बोल रहे हैं जबकि देश के संसद में वह हिंदुओं के बारे में और हिंदुओं के अत्याचार के बारे में बड़े-बड़े लंबे-लंबे भाषण देते रहते हैं लेकिन आज जब बांग्लादेश के शरणार्थी मदद मांग रहे हैं तो इस पर वह खामोश बैठे हुए हैं बुद्धम शरणम गच्छामि के दिशा में हमारा देश हमेशा से सबको मदद करते आया है मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि अभिलंब बांग्लादेश के शरणार्थियों को मदद करें एवं उन पर हो रहे अत्याचार का मुंह तोड़ जवाब बांग्लादेश को दें। हिंदुस्तान के सुना नहीं पाकिस्तान से बांग्लादेश को आजाद कराया था आज वक्त है वह इतिहास फिर से दोहराने की मोदी जी अपने देश की सेवा की क्षमता को समझें और बांग्लादेश में उपद्रव मचा रहे अपद्रवियो पर लगाम कसने का आदेश सेना को दें।