बांग्लादेश हिंसा में 97 लोगों की हुई मौत, शेख हसीना ने गिरफ्तार बच्चों को रिहा करने का दिया निर्देश

बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को कर्फ्यू और इंटरनेट ब्लैकआउट के कारण 10 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. ढाका ने सोमवार से तीन दिनों के लिए बैंकों समेत सरकारी और निजी कार्यालयों को फिर से बंद कर दिया है. मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं.एएफपी ने बताया कि बांग्लादेश में मरने वालों की कुल संख्या कम से कम 300 हो गई है. रविवार को सरकार विरोधी प्रदर्शनों में एक ही दिन 94 लोगों की मौत की खबर आई थी, लेकिन आंकड़ा 300 तक बताया जा रहा है.