बालूमाथ में दूसरे दिन भी छाया रहा कुहासा

बालूमाथ में दूसरे दिन भी छाया रहा कुहासा.
बालूमाथ. लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड में दूसरे दिन भी कुहासा रहा जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त रहा. ज्ञात होगी एक तरफ नए साल का आगमन हो रहा है वहीं दूसरी तरफ वह नए साल का आगमन होने वाला है दूसरी तरफ लगातार कुहासा रहने से लोगों में संसय की स्थिति बनी हुई है. वही कुहासन गिरने से आलू सहित कई फसलों के नुकसान होने की भी संभावना बनी हुई है. कब तक इस तरह की मौसम रहती है या तो देखने लायक है.