बाभन टोली स्थित बालपन प्ले स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया

बाभन टोली स्थित बालपन प्ले स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया
गिरिडीह:- बाभन टोली स्थित बालपन प्ले स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे राधा कृष्ण के वैस- भूसा में तैयार होकर फैंसी ड्रेस कंपटीशन में पार्टिसिपेट किये और एक छोटी बच्ची रियांशिका ने कृष्ण जी के गाने पर बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। फैंसी ड्रेस कंपटीशन के विजेता हैं ।कार्यक्रम में फर्स्ट प्राइज -उमर,सेकंड प्राइस-अर्पणा,थर्ड प्राइस-आर्या और 6 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मायरा,सेसा, उमाईमा,अवनी, जसवी। सभी बच्चों को छोटे-छोटे मटके में स्वीट्स भी बांटे गए।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के डायरेक्टर निखिल झुनझुनवाला शिक्षिका वर्षा, नौसीन, अर्चना, नीतू विनोद आदि का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।