अवैध वसूली कर रहे हैं मनरेगा कंप्यूटर ऑपरेटर और रोजगार सेवक

अवैध वसूली कर रहे हैं मनरेगा कंप्यूटर ऑपरेटर और रोजगार सेवक :

गढ़वा. तिलदाग पंचायत निवासी प्रभा देवी ने ने गंभीर आरोप लगाया है कि तिलदाग पंचायत में कार्यरत रोजगार सेवक मेंनिका देवी और कंप्यूटर ऑपरेटर गढ़वा सदर ब्लॉक ऑपरेटर सत्येंद्र कुमार के द्वारा भारी लुट किया जा रहा है बता दे कि प्रभा देवी के द्वारा वर्ष 2023 – 2024 में प्रभा देवी के खेत में डोभा का योजना नरेगा विभाग से मिला था जिसका वर्क कोड संख्या 3407001024/IF/7080903093509 था इस योजना को ऑनगोइंग 15/3/2024 को को कर दिया गया था। लेकिन जब इस योजना को डिमांड कराने ब्लॉक गई तब रोजगार सेवक ओर कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा योजना के डिमांड कराने के नाम पर 3000 (तीन हजार रुपए ) की मांग की गई लेकिन जब मैने पैसा देने से इनकार की तो सर्वर नहीं रहने के नाम पर टाल मटोल कर घर वापस भेज दिए जब मैने दूसरा बार डिमांड करने गई तो जिन लोगों ने रोजगार सेवक और कंप्यूटर ऑपरेटर को पैसा दिए उन लोगों का डिमांड किया गया ओर मेरा योजना को डिलीट कर दिया गया। प्रभा देवी झारखंड सरकार ओर गढ़वा उप विकास आयुक्त से गुहार लगाई है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारीयो को तत्काल प्रवाह से निष्कासित किया जाए।
और तिलदाग पंचायत में जितने भी योजना संचालित है सभी योजनाओं को जांच कर उचित कार्रवाई किया जाए।