अश्वेतों के लिए नरक था कार्यकाल’, हमले के बाद पहली बार ट्रंप पर भड़के

डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के बाद पहली बार राष्ट्रपति जो बाइडेन चुनाव अभियान के लिए नेवाडा पहुंचे. यहां पर उन्होंने ना सिर्फ ट्रंप पर हमला बोला, बल्कि उनके कार्यकाल में अश्वेत अमेरिकियों के साथ हुए बर्ताव का भी जिक्र किया. हालांकि, लोगों को संबोधित करने से पहले बाइडेन ने ट्रंप के सुरक्षित होने की कामना की. साथ ही मौजूदा राजनीति में एक-दूसरे के खिलाफ किए जाने वाले आक्रामक हमलों को लेकर भी बात की.
बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका कार्यकाल अश्वेत अमेरिकियों के लिए नरक था. उन्होंने ऐसे फैसले लिए जिसकी वजह से हेल्थ इंश्योरेंस जाने का खतरा पैदा हो गया. ट्रंप के कार्यकाल में सिर्फ अमीर लोगों को फायदा हुआ. डोनाल्ड ट्रंप पर पेनसिल्वेनिया में हुए हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर से बंदूकों को कंट्रोल करने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि लोग मेरे अभियान से जुड़ें.